– चौगाई इलाके में हुई दुर्घटना, अमसारी का था युवक
बक्सर खबर। रविवार की रात ग्यारह बजे सड़क दुघर्टना में युवक की मौत हो गई। घटना कोरानसराय-बगेन मार्ग पर चौगाई प्रथम गेट के समीप हुई। मृत की पहचान मुरार थाना क्षेत्र के अमसारी गांव निवासी राहुल उर्फ बुधन यादव पिता सत्यनरायण उर्फ सतन यादव के रूप में हुई है। परिजनो के अनुसार बुधन विदेश में रह कर नौकरी करता था।
कुछ दिन पहले ही गांव आया था। वह बैजनाथपुर एक बरात में गया था। वहां से लौट रहा था। इस दौरान उसकी बाइक दुघर्टनाग्रस्त हो गई। लोग यह देखकर आवाक थे न किसी वाहन ने टक्कर मारी न हीं वह खुद किसी चीज से टकराया। बावजूद इसके अचानक बाइक पलटी और ऐसी दुर्घटना हो गई ।घटना की सूचना मिलते ही मुरार थाना प्रभारी रविकांत मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों को इसकी सूचना दी। जिसके घर में कोहराम मच गया।



































































































