– ठंड को देखते हुए प्रशासन ने जारी किया आदेश
बक्सर खबर। शीतलहर का प्रभाव जिले में जारी है। इसकी वजह से आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी ने अमन समीर ने कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को 8 जनवरी तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है मौसम को देखते हुए राज्य मुख्यालय के निर्देश के अनुरूप यह आदेश दिया जाता है कि सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में 8 जनवरी तक शैक्षणिक कार्य बंद रहेंगे।
इस दौरान शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी विद्यालयों में अपना कार्य करेंगे। हालांकि जिले में ठंड की वजह से 30 दिसंबर के बाद से ही पिछले तीन चरण में विद्यालय बंद करने के निर्देश दिए गए थे। आज 5 जनवरी को उसकी सीमा समाप्त हो रही थी। लेकिन, ठंड का प्रभाव यथावत बने रहने की वजह से आदेश को विस्तारित किया गया है।


































































































