-गिरफ्तारी के बाद फंस गया पुलिसिया पेंच, नावानगर ने भेजा जेल
बक्सर खबर। सोशल मीडिया पर स्टेटस डालने और एफबी पर फोटो अपडेट करने का ऐसा फैशन चला है। लोग उचित-अनुचित का ध्यान नहीं रख रहे। ऐसा करने वाले युवक सीता राम गुप्ता को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। उसकी गिरफ्तार बड़ी रोचक प्रसंग वाली है। पुलिस ने अनुसार वह नावानगर थाना के रघुनाथपुर गांव का रहने वाला है। जिसे मंगलवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। सूत्रों के अनुसार उसने सोशल मीडिया पर अवैध असलहे के साथ अपनी फोटो अपडेट की थी। किसी ने वह तस्वीर कोरानसराय थाने को सौंप दी। पुलिस ने उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया। लेकिन, घटना स्थल नावानगर थाना क्षेत्र में होने के कारण उसे दूसरे थाने को सौंपा गया। ग्रामीणों ने बताया वह युवक फाइनांस कंपनी में काम करता था। न जाने उसके सर पर क्या सवार हुआ और वह खुद की दलदल में फंस गया।



































































































