-फसल को नुकसान नहीं, बर्फबारी से सहमें किसान
बक्सर खबर। मौसम का मिजाज खराब हो गया है। बे समय बरशने को तैयार दिख रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान पहले से जारी कर दिया था। लेकिन, लोगों को उम्मीद थी चार तारीख को मौसम खराब होगा। लेकिन, तीन फरवरी की सुबह ही पूर्वा हवा चलने लगी। इसके बाद किसानों के चेहरे पर तनाव आ गया है।
शाम होते-होते जिले में बारिश की सूचना मिल रही है। खबर की तस्वीर शहर के पीपी रोड की है। यहां बारिश से सड़क पूरी तरह गिली हो गई है। जिसे देखकर आप अनुमान लगा सकते हैं। हालांकि कृषि के जानकार बता रहे हैं। अगर हल्की बारिश हुई तो कोई नुकसान नहीं होगा। लेकिन, अगर ओले पड़े तो फसल को नुकसान हो सकता है। हालांकि शुक्रवार को भी मौसम खराब रहेगा। ऐसी सूचना जारी है।






























































































