-कई पुलिस वालों को आई चोट, टूट गए गाड़ी के शीशे
बक्सर खबर। राजपुर के सिसराढ़ गांव में शराब तस्करी के आरोप में वांछित अनुपम राम को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस को वहां से अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। इस घटना में पुलिस की गाड़ी पर पत्थर चले। जिससे उनके शीशे चटक गए।
इसमें थानाध्यक्ष युसूफ समेत कई पुलिस वो घायल हुए। पुलिस ने जवाब कार्रवाई करते हुए इस मामले में अगले प्रेमा देवी, तेतरी देवी, कमलबास कुंवर आदि को गिरफ्तार किया है। घटना मंगलवार की है। लेकिन, बुधवार को कुछ तकनीकि परेशानी से यह मामला हम प्रकाशित नहीं कर सके थे।



































































































