तगादा करने जा रहे दो युवक घायल

0
697

बक्सर खबर। दो युवक बाइक पर सवार हो डुमरांव से गिरधरबरांव जा रहे थे। मंगलवार की दोपहर उन्हें सामने से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना मुरार थाना क्षेत्र के गिरधबरांव गांव के समीप हुई। घायल युवक पप्पु कुमार (25) व रंजीत कुमार उर्फ बड़े (40) को डुमरांव अस्पताल लाया गया।

बड़े को गंभीर चोटें आई थी। उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पूछताछ के क्रम में पता चला कि दोनों डुमरांव से तगादा करने गिरधरबरांव जा रहे थे। वे हलवाई का काम करते हैं। एक व्यक्ति से उन्हें दस हजार रुपये लेने थे। वे उस गांव के समीप पहुंच गए थे। तभी ऐसा हो गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here