-गिट्टू तिवारी ने कहा राष्ट्र प्रेम के त्योहार में करें योगदान
बक्सर खबर। 25 जनवरी को शहर में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए अंत्योदय सेवा संस्थान ने खुला निमंत्रण जारी किया है। कार्यक्रम के संयोजक गिट्टू तिवारी ने बताया दिन के ग्यारह बजे कमलदह सरोवर से यह यात्रा शहर भ्रमण को निकलेगी। हम सभी शहर के प्रबुद्ध जन और युवाओं से इसमें सहयोग की अपेक्षा रखते हैं।
गणतंत्र दिवस से एक दिन पहले का यह कार्यक्रम पूरी तरह से खुला आयोजन है। हम प्रत्येक व्यक्ति का इसमें स्वागत करते हैं। राष्ट्र प्रेम से जुड़े आयोजन में हम शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे और उन्हें याद करेंगे। पिछले वर्ष के अनुभव को याद करते हुए उन्होंने कहा, जो उत्साह लोगों ने दिखाया था। यह उसी का फल है, हमने से आगे भी जारी रखने का निर्णय लिया है।





























































































