बक्सर खबर। समय आ गया है। सभी एक दूसरे की मदद करें। क्योंकि जो हालात हैं। उसमें सबको आगे आने की जरुरत है। जिले की पुलिस ने भी आज इसका परिचय दिया। डुमरांव शहर की गरीब बस्तियों में डीएसपी केके सिंह ने राशन का वितरण किया। उन्होंने कहा मदद आगे भी जारी रहेगी। शनिवार से गरीब बस्तियों में वैसे लोगों की पहचान की जाएगी। जिनके पास राशन नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके लिए युवाओं से भी मदद ली जा रही है।
जो अभियान में सहयोग करेंगे। कुछ डाक्टरों से भी मदद ली जाएगी। जो लोगों को देखकर उन्हें आवश्यक दवाएं देंगे। क्योंकि बहुत से ऐसे लोग हैं। जिनको अन्य बीमारियों की वजह से दवा की जरुरत है। आवश्यकता पूरी न होने पर वे नाहक यहां-वहां दौड़ने को मजबूर होंगे। आज के अभियान में डीएसपी के साथ डुमरांव थानाध्यक्ष संतोष कुमार, असलम शेर अंसारी, आलोक कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, समाजसेवी युवाओं में अंकित केसरी, सूरज, भान प्रसाद, राजेश कुमार, अंकित कुमार, मुकेश आदि मौजूद थे।


































































































