बक्सर खबर। बाबा नगर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी में बेखौफ अपराधी अचानक दोपहर के वक्त दाखिल हुए। 4 की संख्या में अंदर पहुंचे अपराधियों में हवा में फायरिंग कर दहशत मचा दी। काउंटर पर बैठे विनीत कुमार से उन्होंने चाबी छीन ली। कैश बॉक्स में रखे लगभग ₹43,600 निकाल लिए। घटना को अंजाम देने के बाद दो बाइक पर सवार अपराधी वहां से भागने में सफल रहे। यह वाक्य दोपहर 1:15 बजे के लगभग हुआ ।
सीएसपी संचालक ने बताया अपराधियों की संख्या 6 थी। दो बाहर बाइक स्टार्ट करके खड़े थे। चार अंदर दाखिल हुए। विरोध करने पर एक ने हवा में गोली चलाई जिससे वहां मौजूद लोग भयभीत हो गए। पुलिस को दिए गए आवेदन में ₹43,600 का जिक्र है। वहीं मीडिया को दिए गए बयान में सीएसपी संचालक के पति के अनुसार लगभग 2 से ढाई लाख रुपए की लूट हुई है। यह इलाका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। वैसे शहर के बाईपास रोड में शनिदेव मंदिर के ठीक सामने यह सेंटर स्थित है।
































































































