विश्व तंबाकू दिवस पर उपयोग न करने की ली शपथ

0
111

बक्सर खबर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर आज अनुमंडल न्यायालय परिसर डुमरांव में न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अधिवक्तावों ने तम्बाकू का सेवन नहीं करने का शपथ लिया। शपथ अवर न्यायाधीश प्रथम कैलाश जोशी ने दिलायी। 31 मई को दुनिया भर में हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। यह दुनिया भर में तंबाकू की खपत के सभी रूपों से संयम के 24 घंटे की अवधि को प्रोत्साहित करने का इरादा है। इस दिन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है। जो वर्तमान में दुनिया भर में हर साल 70 लाख से अधिक मौतों का कारण बनता है।

जिनमें से 890,000 गैर-धूम्रपान करने वालों का परिणाम दूसरे नंबर पर हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के सदस्य राज्यों ने 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस बनाया। पिछले इक्कीस वर्षों में, दुनिया भर में सरकारों, सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठनों, धूम्रपान करने वालों, उत्पादकों से उत्साह और प्रतिरोध दोनों मिले हैं। इस अवसर पर अवर न्यायाधीश ब्रज किशोर सिंह, मुंसिफ मो एस एम अफजल सिरिस्तेदार धनंजय तिवारी, मिथिलेश कुमार पांडेय, गणेश साहू, धनंजय कुमार नीरज, कौशलेंद्र कुमार ओझा,रवि रंजन कुमार, सुजीत कुमार सहित अधिवक्ता संघ के सचिव ओम प्रकाश वर्मा, राम निवास तिवारी सचिदानंद पांडेय,उमाशंकर मिश्र प्रमोद राय सहित अनुमंडल कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here