विद्यालय के 46 छात्र हुए अचानक बीमार, मचा हड़कंप

0
852

बक्सर खबर। मध्य विद्यालय तेतरहर में पढऩे वाले बच्चे अचानक से खुद को बीमार होने की बात कहने लगे। गुरुवार को जब विद्यालय खुला तो तीन छात्राओं ने उल्टी की। इसके बाद एक-एक कर 40 से अधिक छात्र-छात्राएं कहने लगे कि हमारा सर दर्द कर रहा है। देखते ही देखते पूरे स्कूल में अफवाह का माहौल कायम हो गया। स्कूल के बच्चे बेहोश हो रहे हैं। तत्काल विद्यालय के शिक्षकों ने प्रखंड अस्पताल नावानगर से संपर्क किया। बच्चों को वहां ले जाया गया तो सारी बातें अफवाह निकली।

सभी छात्र स्वस्थ पाए गए। जिन छात्राओं ने उल्टी की थी। उनकी जांच कर मामूली दवाएं दी गई। हुआ कुछ यूं कि वहां एक-दो दिन पहले खसरा रुबैला का टीका पड़ा था। इसी को लेकर इस तरह की अफवाह फैली। इस संबंध में पूछने पर डुमरांव के एसडीओ हरेन्द्र कुमार राम ने बताया चिकित्सकों से बात की तो पता चला। यह पूरा मामला सिर्फ अफवाह है। ऐसा कुछ भी नहीं है। सभी छात्र अपने घर जा चुके हैं। हालाकि इस दौरान विद्यालय में काफी भीड़ जमा हो गई थी। वह तो भला हुआ जो आज वहां टीका नहीं पड़ रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here