बक्सर खबर। नावानगर के चनवथ गांव गया युवक मंगलवार की शाम अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में खैरही गांव के पास सड़क पर रस्सी बंधी दिखी। मजबूरन उसे गाड़ी रोकने पड़ी। जैसे ही बाइक रोकी तीन की संख्या में अपराधी आ धमके। उनकी पायसन बाइक, फोन, रुपये व अन्य सामान ले पैदल ही चलते बने।
लूट चुके किशुन कुमार पुत्र ललन सिंह वहां से पैदल ही अपनी गांव अटांव पहुंचे। तब तक रात के नौ बज चुके थे। परिजनों को घटना जानकारी दी। उन लोगों ने रात को ही थाने को फोन किया। पुलिस ने कहा आप लिखित शिकायत दें दे। आज बुधवार को पीडि़त युवक डुमरांव थाने पहुंचा और इसकी शिकायत दर्ज कराई।



































































































