एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या की कोशिश

0
2272

बक्सर खबर। राजपुर थाना के सिकरौल गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की। यह घटना आज बुधवार की सुबह दस बजे के लगभग हुई। गांव की दलित बस्ती में ऐसा करने वाले दो पुरूष एवं एक महिला सदस्य आपस में देवर-भाभी और पति हैं। सूत्रों के अनुसार इन लोगों के बीच आपसी विवाद था। देवर गौतम मुनी राम पुत्र सत्यदेव राम व उसकी भाभी लक्ष्मीना देवी ने गला रेत जान देने की कोशिश की। लक्ष्मीना के पति त्रिलोकीनाथ राम ने फांसी लगा मरने का प्रयास किया। लेकिन ऐसा करते वक्त तीनों चिल्ला रहे थे।

आस-पास के लोगों ने आवाज सुनी तो वहां पहुंचे और घर का दरवाजा तोड़ इन सभी को बाहर निकला। यह जानकारी सिकरौल गांव के निवासी विनय कुमार राय ने दी। जो इन तीनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे हैं। इन सभी का उपचार चल रहा है। तीनों होश में हैं। लेकिन, पूछने पर कुछ भी बता नहीं रहे। जो भी इस घटना के बाबात सुन रहा है। इन तीनों को देखने सदर अस्पताल पहुंच रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here