शहर से गांव की तरफ बढ़ा आंदोलन का अंत्योदय अभियान

0
616

बक्सर खबर। भूखों को भोजन कराने का साप्ताहिक अभियान इन दिनों आंदोलन संगठन चला रहा है। 17 वें रविवार को इनका कारवां शहर से दूर चौसा प्रखंड मुख्यालय पहुंचा। वहां दलित बस्ती में बच्चों के बीच इनके द्वारा भोजन के पैकेट का वितरण किया गया। छोटे बच्चों के बीच इस संगठन से जुड़े युवाओं ने मिलकर इसका वितरण किया।

रविवार को इस अंत्योदय अभियान से रौशन पांडेय, राजू दुबे, विवेक चौबे, विकाश राय, विवेक कुमार, सत्यम पांडेय, चूमन चौबे, निप्पु उपाध्याय, अभिषेक पांडेय, सुधीर कुमार, चन्दन कुमार, कृष्ण कुमार, विक्की, शैलेश कुशवाहा और रोहित सिंह जुड़े। यह जानकारी आंदोलन के युवा नेता गिट्टू तिवारी ने बक्सर खबर को दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here