बक्सर खबर : छात्र राजद के युवाओं ने रविवार को शहर में प्रदर्शन किया। वे कर्मचारी चयन आयोग में हुई धांधली की शिकायत लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। हालाकि इसका विरोध कई स्तर पर हो रहा है। सभी जांच की मांग कर रहे हैं। इसकी सूचना छात्र राजद के शादाब आलम ने बक्सर खबर को दी। इन युवाओं का आरोप था। केन्द्र की भ्रष्ट सरकार के शासन काल में हुई सभी नियुक्तियों की जांच होनी चाहिए।


































































































