बक्सर खबरः ब्रम्हपुर थाने में शनिवार दोपहर अफरातफरी मच गई। जब अचानक डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने थाने में प्रवेश कर गये। फाइलों को पलटने लगे। कई पदाधिकारी जहां तहां थे वो आनन-फानन में थाने पहुंचे। डीएम ने एक-एक फाइल का अवलोकन किया। जिसमें कई खामिया पाई। इसके सुधार के लिए थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश भी दिए। इसके अलावे मालखाना व साफ-सफाई पर नराजगी जाहिर की। डीएम मालखाने की स्थिति देख कर भड़क उठे परन्तु बस्तु स्थिति जान कर एसडीओ प्रमोद कुमार आस-पास जमीन देखने की बात की।
डीएम ने बताया कि थाना का कैंप्स काफी छोटा है जिसके कारण कई समस्या बरकरार है। वहीं कई फाइलें को अद्यतन नही हुआ है जिसको करने को कहा गया है। डीएम यहीं नही रूके कैंप्स बन रही पुलिस भवन को निरीक्षण करने पहुचे जहां देखा की तिथी से कार्य काफी विलंब से चल रहा है। जिस पर वो भड़क उठे पुलिस भवन विभाग की जमकर क्लास लागाई व एक माह के अंदर भवन हैड ओवर करे नही तो कार्रवाई की जायेगी। जानकारों की मानें तो बक्सर में यह पहली बार है जब कोई डीएम थाने के निरीक्षण करने पहुंचा हो। वहीं डीएम अरविंद ने कहा कि यह मेरे मासिक रोस्टर में है इस तरह आगे भी थानों का निरीक्षण होता रहेगा।

































































































