बक्सर खबर : सिमरी के दूद्धी पट्टी में मंगलवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। घर में सो रहे कृष्ण कांत कुमार (17) के उपर बिजली का तार गिर पड़ा। जिसकी चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह आश्चर्य चकित करने वाली घटना को देखकर घर के लोग भी दंग हैं। सूचना के अनुसार हरेराम प्रसाद का बेटा कमरे में अंदर था। सार्ट सर्किट के कारण पंखे का तार जलकर टूट गया। वह छात्र के उपर जा गिरा। करंट लगने से बीए प्रथम वर्ष के छात्र की मौत हो गई। जिन लोगों ने यह बात सूनी वे दंग रह गए।
































































































