बक्सर खबरः डुमरांव वार्ड तीन के लोग जलजमाव से त्रस्त है। लालगंज कड़वी मुहल्ले में नगर परिषद नालियों की सफाई नही कराई जा रही है। न ही जलजमाव से मुक्ति दिलाई जा रही है। शहर की प्राचीन बस्तियों में शामिल लालगंज कड़वी मुहल्ले में कई जगह जलजमाव है। मुख्य सड़क प्रोफेसर कालोनी के निकास द्वार के साथ ही ठाकुरबाड़ी के सामने स्थित गली के निकास द्वार पर तो जलजमाव है। बल्कि प्रोफेसर कालोनी के पास तो पूरे साल जलजमाव बना रहता है। यहा से दक्षिण की तरफ जाने वाली गली भी जलजमाव तथा कीचड़ से पट गई है।
हल्की बारिश होने पर भी स्थित नारकीय बन जा रही है। मुहल्लेवासियों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। डुमरांव बिक्रमगंज पथ के किनारे भी कई जगहों पर जलजमा हो गया है। जिससे सड़क का अस्तित्व भी चैपट हो रहा है। महिलाओं तथा छोटे बच्चे परेशानीयों से तार-तार हो रहे है। मुहल्ले के अरूण शर्मा, रवि राय, वीरबहादूर राय, डिग्री राय, कहा कि जलजमाव से निजात के लिए कई बार नगर परिषद से गुहार लगाई गई है। परन्तु नगर परिषद द्वारा इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया है।






























































































