रमण कुमार का तबादला, मुकेश पांडेय बक्सर के नए डीएम

0
11206

बक्सर खबर : बक्सर डीएम रमण कुमार का तबादला हो गया है। वे अब मोतिहारी के जिलाधिकारी होंगे। उनकी जगह मुकेश कुमार पांडेय का यहां का जिलाधिकारी बनाया गया है। श्री पांडेय 2012 बैच के नए आइएएस हैं। वे फिलहाल कटिहार में बतौर डीडीसी तैनात थे। यह उनकी प्रथम नियुक्ति बतौर जिलाधिकारी है। इससे पूर्व भी बक्सर में जो डीएम आते रहे हैं। उनकी प्रथम नियुक्ति ही बतौर जिलाधिकारी यहां होती है। वर्तमान जिलाधिकारी रमण कुमार भी यहां प्रथम नियुक्ति पर ही 27 जनवरी 2014 को आए थे। उन्होंने लगभग साढे तीन वर्ष का दौर पूरा किया है। इस वजह से वे खासे चर्चा में रहे।

यज्ञ का पोस्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here