बक्सर खबर : मुस्लिम धर्म को मानने वाले हिसमुदिन अंसारी ने सरस्वती पूजा करने का निश्चय किया है। तेरह-चौदह साल के इस किशोर ने प्रशासन ने अनुमति मांगी है। उसकी भावना का ख्याल करते हुए जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति भी दे दी है। बेहतर सोच रखने वाला युवक शहर के चीनी मिल मुहल्ले का रहने वाला है। जो बक्सर पब्लिक स्कूल के पास रहता है। अनुमति देने से पूर्व प्रशासन ने उसका ब्योरा मांगा। अपने आवेदन में उसने बताया कि वैदिक परंपरा के अनुरुप पूजा के उपरांत मैं हिंदू धर्म अनुसार प्रतिमा का विसर्जन करुंगा। इसमें मेरे लगभग पन्द्रह बाल सखा शामिल रहेंगे। उसे विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर की अनुमति भी मिली है। वार्ड नंबर चौतीस के निवासी सलाहुदि़न का पुत्र हिसमुदि़न अपने इस कार्य को लेकर काफी चर्चा में है।































































































