बक्सर खबर – भाई ने लगायी डांट तो बारह साल के बालक को इतना गुस्सा आया कि वह घर छोडकर ही भाग गया। जिसकी वजह से आज पूरा परिवार परेशान है। उसकी तलाश में घर वाले दर-दर भटकने को मजबुर है। मामला सिमरी प्रखंड के तिलक राय हाता ओपी क्षेत्र के बड़का राजपुर गांव के ठगनी मुहल्ले का है। दिनांक 19.12.2016 को हुआ कुछ यूं कि पंकज कुमार यादव (12) पिता भनभरन यादव अपने बड़े भाई मनीष यादव से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी। बड़े भाई ने पंकज की गलती पर दो चपत ला दी। जिसके बाद से पंकज घर से निकला लेकिन वह अबतक वापस नही आया। जिससे घर वाले सहित पूरे रिश्तेदार परेशान है। परिजनों ने पंकज की खोजबीन के लिए बक्सर खबर से मदद मांगी है। हम आप-सब पाठकों से अपील करते हैं। इस मासूम को खोजबीन में मदद करे।





































































































