रिश्वत लेते राजस्वकर्मी को विजलेंस ने दबोचा

0
2091

बक्सर खबर : जमीन संबंधि मामले में रिश्वत ले रहे राजस्व कर्मचारी चन्द्रभूषण प्रवीण उर्फ संजय तिवारी को निगरानी की टीम ने मंगलवार को दबोच लिया। यह लेनदेन नावानगर बाजार में चाय की दुकान पर हो रही थी। उन्हें नौ हजार रुपये लेते पकड़ा गया। पटना से सीधे नावानगर पहुंची टीम ने उन्हें साथ लिया और वहां से निकल गए। सूत्रों ने बताया कि प्रवीण नावानगर अंचल कार्यालय में कार्यरत थे। उनकी एक व्यक्ति के साथ दस हजार रुपये की डील हुई थी। एक हजार रुपये उन्होंने पूर्व में प्राप्त कर लिए थे। मंगलवार को शेष रुपये लेने के लिए उन्होंने बुलाया था। गिरफ्तारी दोपहर साढ़े बारह बजे के लगभग हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here