बक्सर खबर : जिले के इकलौते संगीत महाविद्याय आनंद संगीतालय द्वारा रविवार को कजरी महोत्सव का आयोजन कराया गया। पिछले नौ वर्ष से इसका सफल संचालन का क्रम जारी है। गीता मंदिर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीनिवास दुबे जी ने किया। विद्यालय के प्राचार्य प्रभंजन भारद्वाज रचित पुस्तक फुआर का विमोचन भी किया गया। द्वितीय सत्र में कजरी गायन प्रारंभ हुआ। सर्वप्रथम निधि व नेहा ने सरस्वती वंदना का पाठ किया। सोनम और सुजाता ने बदरिया घीर आइल सजनी, गीत सुनाया है। इनके अलावा सभी प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।






























































































