बक्सर खबर : शहर में सब्जी मंडी की स्थाई जगह होनी चाहिए। भगत सिंह चौक से हटाकर जिस मंडी को मेन रोड में बसाया गया था। वहां अब नगर परिषद का कार्यालय बन चुका है। नतीजा दुकानदार सड़क पर आ गए हैं। शहर में आए दिन इस वजह से दुकानदार व राहगीर दोनों परेशान होते हैं। इसका स्थाई हल निकलना चाहिए। इस मांग के साथ दुकानदारों ने बैठक बुलायी। माखन भोग के पास दुकानदार एकत्र हुए। इसका नेतृत्व युवा नेता रामजी सिंह ने किया। उन्होंने सदर विधायक को भी पहले से बैठक की सूचना दे रखी थी। समय से संजय तिवारी विधायक भी वहां पहुंचे। बात सबके सामने रखी गयी। रोज की परेशानी के साथ यह बात भी सामने आयी कि इस व्यवस्था से दुकानदार भी परेशान है। आए दिन नोटिस मिलती है। जगह खाली करें, अतिक्रमण हटाएं। जब तक प्रशासन उनके लिए स्थायी जमीन नहीं देता। यह बाजार य यहीं रहेगा। विधायक ने दुकदानदारों को इसका आश्वासन दिया कि इसकी व्यवस्था जरुर होगी।































































































