—नगर पंचायत में विकास की रफ्तार तेज करने पर सहमति बक्सर खबर। नगर पंचायत चौसा कार्यालय में शुक्रवार को सामान्य बोर्ड की अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद किरण देवी ने की, जबकि संचालन का कार्य कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने किया। बैठक में सबसे पहले चौसा नगर पंचायत क्षेत्र की जनता को 6 किलोमीटर की परिधि में फ्री बिजली आपूर्ति का प्रस्ताव रखा गया। बोर्ड के सभी सदस्यों ने इस पर सहमति जताते हुए कहा कि इस व्यवस्था से आम लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और नगर के विकास की गति तेज होगी।मुख्य पार्षद ने बताया कि इस मांग को लेकर जल्द ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र भेजा जाएगा।
जनसुविधा के लिए हर वार्ड में सीमेंटेड कुर्सी और तिरंगा लाइट, साथ ही जरूरत के अनुसार स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया। बैठक में जीएसटी सुधार के तहत चार स्लैब से घटाकर दो स्लैब करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद व्यक्त किया गया। नली-गली निर्माण व मरम्मत योजनाओं को हरी झंडी दी गई, जिससे स्वच्छता और आवाजाही में सुविधा होगी। बैठक में उप मुख्य पार्षद सरिता देवी, वार्ड पार्षद सदस्य ललिता देवी, अंजू कुमारी, रंजू देवी, पार्वती देवी, दिनेश कुमार, चंदन चौधरी, आनंद कुमार रावत, सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी मोहम्मद अरशद हैदर नकवी, कनीय विद्युत अभियंता एवं प्रभारी प्रधान सहायक सत्य प्रकाश उपस्थित रहे।


































































































