बक्सर खबर। आईडीबीआई बैंक से 50 हजार रुपये निकालकर अपने घर से जा रहे एक व्यक्ति को बाइक सवार बदमाशों ने आज शुक्रवार को दिन के दो बजे हाईस्कूल के पास लूट लिया। पीड़ित जब तक कुछ समझ पाता, बदमाश फरार हो गए। घटना के बाद पीड़ित ने नगर थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार राजपुर थाना के गांव मनोहरपुर निवासी रमाशंकर पांडेय वर्तमान में चरित्र वन के कमलानगर में रहते हैं। बक्सर आईडीबीआई बैंक में उनका खाता है। किसी जरूरत के कारण आज उन्होंने बैंक से पचास हजार रुपये की निकासी की। एक बैग में रुपये रखकर वह पैदल की बैंक से अपने घर लौट रहे थे। वह जैसे ही हाईस्कूल के पास पहुंचे पीछे से बाइक पर सवार दो लोग आए और झपट्टा मारकर उनके हाथ से बैग छीन लिए। रमाशंकर जब तक खुद के लूटे जाने की सोचते तब तक बदमाश मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। बाद में पांडेय ने नगर थाने में अपने साथ हुई लुट की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस उनकी शिकायत पर जांच कर रही है।


































































































