एसपी की स्पेशल टीम ने बिछाया जाल, रेलवे स्टेशन से दबोचा गया मुख्य सप्लायर बक्सर खबर। जिले में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। असम से जिले में मादक पदार्थ की सप्लाई करने आए एक तस्कर को पुलिस ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में कुल 480 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये आंकी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि असम से एक व्यक्ति मादक पदार्थ की खरीद-बिक्री के उद्देश्य से सिमरी थाना क्षेत्र के दुधीपट्टी गांव आने वाला है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के निर्देश पर डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने डुमरांव रेलवे स्टेशन के आसपास आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखनी शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे सशस्त्र बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम प्रेमा पंडित, पिता स्वर्गीय संतोष पंडित, निवासी थाना लंका, जिला होजाई, असम बताया।
विधिवत तलाशी लेने पर उसके पास से 322 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। पूछताछ में प्रेमा पंडित ने खुलासा किया कि यह मादक पदार्थ उसे असम के ही अपने परिचित राजू शिकारी उर्फ कृष्णा शिकारी से मिला था, जिसे जिले के सिमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधीपट्टी निवासी उमाकांत गुप्ता को सौंपना था। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत दुधीपट्टी में उमाकांत गुप्ता के घर छापेमारी की, जहां से 158 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर नया भोजपुर थाना लाया गया। इस मामले में नया भोजपुर थाना कांड संख्या 128/25 दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी शुभम आर्य ने पूरे मामले की जानकारी दी।






























































































