1000 से ज्यादा युवाओं को मिल सकता है रोजगार, 30 से अधिक कंपनियां करेंगी भागीदारी बक्सर खबर। बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग और जिला नियोजनालय के सौजन्य से आगामी 21 मई को राज +2 उच्च विद्यालय, डुमरांव के मैदान में एक दिवसीय जिला स्तरीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में देश-विदेश की 30 से अधिक नामचीन कंपनियां शामिल होंगी, जो 1000 से ज्यादा युवाओं को नौकरी का अवसर देंगी। निजी क्षेत्र के स्कूल, हॉस्पिटल, मॉल, होटल, ऑटोमोबाइल सेक्टर आदि से जुड़े प्रतिष्ठानों को भी आमंत्रित किया गया है। मेले में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। नामित नियोजक पूरी प्रक्रिया निशुल्क करेंगे। एनसीएस पोर्टल पर निबंधन की सुविधा भी उपलब्ध है।
जो भी युवा इस मेले में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें अपने साथ बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य आवश्यक दस्तावेज लाना अनिवार्य होगा। मेले में श्रम संसाधन विभाग, उद्योग विभाग, जीविका आरसेटी, डीआरसीसी आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां युवाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और उन्हें उचित मार्गदर्शन मिलेगा। जिला नियोजन पदाधिकारी ने स्थानीय संस्थानों से आग्रह किया है कि वे अपनी रिक्तियों की जानकारी शीघ्र जिला नियोजनालय को दें, ताकि स्थानीय युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सके। जिले के बेरोजगार युवक और युवतियों से अपील की गई है कि 21 मई को डुमरांव पहुंचकर इस रोजगार मेले का भरपूर लाभ उठाएं।