इंजीनियरिंग कॉलेज में 16 से 18 जुलाई तक होगा दाखिला

0
343

नामांकन का पहला चरण सफल, 177 छात्रों ने लिया भाग, दूसरे राउंड की तैयारी शुरू                            बक्सर खबर। इटाढ़ी रोड के महदह स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए नामांकन प्रक्रिया के पहले चरण का सफल आयोजन 5 से 7 जुलाई तक किया गया। इस दौरान यूजीईएसी 2025 की मेरिट लिस्ट के आधार पर कुल 177 छात्रों ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। कॉलेज प्रशासन की ओर से अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू कर दी गई है, जो 16 से 18 जुलाई तक चलेगा। इस राउंड में और भी अधिक छात्रों की सहभागिता की उम्मीद जताई जा रही है।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. राम नरेश के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में नामांकन प्रक्रिया न सिर्फ व्यवस्थित रही, बल्कि शिक्षण संस्थान की शैक्षणिक उत्कृष्टता और प्रभावशाली प्रशासनिक व्यवस्था की भी झलक देखने को मिली। इस आयोजन को सफल बनाने में कॉलेज के रजिस्ट्रार एवं सह-प्राध्यापक डॉ. अंजनी कुमार तिवारी और नामांकन प्रभारी सुष्मिता रानी लाल की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही। दोनों के सटीक समन्वय और मेहनत के चलते प्रथम चरण का आयोजन पूरी तरह सुनियोजित और सफल रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here