छठ के पवित्र दिन डुमरांव में शर्मनाक हरकत, आरोपी फरार बक्सर खबर। लोक आस्था के महापर्व छठ की पवित्रता को तार-तार करते हुए डुमरांव थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में एक युवक ने 12 साल की मासूम बच्ची के साथ घिनौनी हरकत का प्रयास किया। यह घटना मंगलवार दोपहर की है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक किशोरी को बहला फुसलाकर अपने गैराज में ले गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। हालांकि, आसपास के लोगों ने उसे बच्ची को गैराज में ले जाते हुए देख लिया था। इसके बाद वे तुरंत एकजुट हो गए और जोर-जोर से हल्ला मचाना शुरू कर दिया। लोगों की तत्परता और हो-हल्ला सुनकर आरोपी अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका और मौका देखकर वहां से फरार हो गया। बताया जाता है कि भागने से पहले लोगों के गुस्से का शिकार भी हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी। बच्ची के माता-पिता ने भी थाना पहुंचकर पुलिस को पूरी जानकारी दी। पुलिस ने फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। इस घटना के बाद पूरे शहर में चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोगों में इस संगीन अपराध को लेकर भारी गुस्सा है। डुमरांव एसडीपीओ पोलत्स कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए पत्रकारों को बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


































































































