हिन्दुस्तान अखबार के प्रभारी का हुआ तबादला

0
655

बक्सर खबर : हिन्दी समाचार पत्र हिन्दुस्तान के प्रभारी मनोज सिंह का यहां से तबादला हो गया है। रविवार के दिन उन्हें बक्सर कार्यालय से प्रमोशन देते हुए पटना डेस्क पर भेज दिया गया। सूत्रों की माने तो उन्हें बक्सर में हिन्दुस्तान को नंबर वन नहीं बना पाने के कारण हटाया गया है। वैसे पिछले आठ वर्षो के दौरान जिले में कार्य करने वाले छह प्रभारियों का तबादला इस कारण से किया जा चुका है। इन आठ वर्षो में मनोज का कार्यकाल सबसे लंबा रहा। वे दो वर्ष नौ माह छह दिन यहां के प्रभारी रहे। उनके जगह अब नरेन्द्र पंकज को कार्यालय प्रभारी बनाया गया है।

भागवत कथा का आयोजन (सूचना)
भागवत कथा का आयोजन (सूचना)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here