बक्सर खबरः साल 2016 में जिले के मैट्रिक व इंटर में प्रथम श्रेणी उर्तीण प्रतिशत गिरने से कई सवाल खड़े हो गये है। जिले में सरकारी स्कुलों में शिक्षा का स्तर निम्न होना। सरकारी विद्यालयों से अभिभावको का मोह भंग होना। इसका कारण मान रहे है। परन्तु इससे अलग हट कर सिमरी प्रखंड के पड़री पंचायत के मुखिया उर्मीला देवी व समाजसेवी सरोज तिवारी नेप्रथम श्रेणी उर्तीण छात्र-छात्राओं का सम्मानित करने का फैसला लिया है। उन्होनें कहा कि यह सम्मान 15 अगस्त के अवसर पर किया जायेगा। इससे दो फैयदा होगा। पहला की छात्र-छात्राओं के बीच अव्वल आने की होड़ होगी तथा अभिभावकों में भी रूची बढ़ेगी। तिवारी ने कहा कि इसके लिए पड़री पंचायत कार्यालय पर बिहार वोर्ड से इंटर व मैट्रिक प्रथम श्रेणी उर्तीण बच्चे अपना माक्र्ससीट जमा कर सम्मान पा सकते है।































































































