बक्सर खबरः स्नातक की पढ़ाई करने वाले तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षा 07 अप्रैल से होगी। इसके लिए परीक्षा प्रोग्राम वीर कुंवर सिंह विश्व विद्यालय ने जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार प्रवेश पत्र (एडमीट कार्ड ) भी जारी कर दिए जाएंगे। छात्र-छात्राए अपने काॅलेज से सम्पर्क करे। फाइनल परीक्षा 7-04-2016से 19-04-2016 तक चलेगी।































































































