स्टेशन पर मची भगदड़, सवा लाख की वसूली

0
5385

बक्सर खबर : स्टेशन पर बुधवार को सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक भगदड़ का नजारा रखा। भारी संख्या में रेलवे सुरक्षा बल के जवान और टीटी घंटो इस ट्रेन से उस ट्रेन, इस प्लेट फार्म से उस प्लेटफार्म तक दौड़ लगाते रहे। नतीजा यह हुआ कि कुल 366 लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

जब जुर्माना वसूली का सिलसिला शुरु हुआ तो लोगों को पता चला आज मजिस्ट्रेट चेकिंग है। रेलवे के अधिकारियों ने बताया बतौर 1 लाख 32 हजार 880 रुपये वसूल लिए। प्राप्त सूचना के अनुसार 334 यात्री बगैर टिकट यात्रा करते पकड़े गए। इनसे 1 लाख 14 हजार 380 रुपये, 10 वेंडर से 10 हजार, महिला बोगी में सवार 22 लोगों से 85 सौ रुपये वसूले गए। रेल अधिकारियों की माने तो यह अब तक का सबसे बड़ा अभियान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here