बक्सर खबरः राजपुर थाना के अकबरपुर में गोली चली है। बताया जा रहा है कि गोली विद्यासागर उर्फ विधायक को लगी है। घटना में जिला परिषद अध्यक्ष सरिता देवी के पति मनोज यादव उनके देवर संतोष यादव की पात्रता सामने आ रही है। मामले में पुलिस ने जांच करनी शुरू कर दी है घटना की सूचना पाकर सदर एसडीपीओ जांच के लिए अकबरपुर गांव पहुंचे हैं
बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर फायरिंग कर दी गई जिसमें दो शख्स को गोली लगी है। दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले गोली लगने के बाद इलाज के लिए उन्हें राजपुर के पीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। हालांकि इस घटना में बाएं हाथ में गोली लगने के बाद सामने आ रही है जिससे बताया जा रहा है कि जख्मी हालत खतरे से बाहर है।
































































































