बक्सर खबर : व्यवहार न्यायालय परिसर में लोक अदालत के लिए बने नए भवन का उद्घाटन हो गया। यहां पहुंचे वी नाथ न्यायमूर्ति सह निरीक्षी जज के हाथ शुभ कार्य संपन्न हुआ। अवसर पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा इससे मुकदमों के निपटारे में तेजी आएगी। आज न्यायालय मुकदमों की संख्या बढ़ी है। इसकी वजह आज जन की जागरुकता है। ऐसे में लोक अदालत की आवश्यकता बढ़ गयी है। जहां कम खर्च में सुलभ तरीके से न्याय उपलब्ध हो। जरुरत है, आपसी तालमेल की, जिसमें न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्ता बेहतर भूमिका निभाएं। जिला जज ने निरीक्षी न्यायाधीश का स्वागत शाल व प्रतीक चिह्न भेंट कर किया। इसके उपरान्त न्यायालय परिसर में ही बनने वाले तीन मंजिले बार भवन का शिलान्यास किया। जिसमें जिला जज प्रदीप मल्लिक, उदय कुमार उपाध्याय, डीएम रमण कुमार, एसपी उपेन्द्र शर्मा आदि शामिल हुए। इस मौके पर विजय नारायण मिश्र अध्यक्ष अधिवक्ता संघ, गणेश ठाकुर महासचिव, जितेन्द्र कुमार सिन्ह, नीरज, शैलेश दुबे, प्रमोद कुमार मिश्र, साधना पांडेय, संजय मिश्रा आदि उपस्थित रहे। शिलान्यास कार्य पंडित धरनीधर पांडेय ने संपन्न कराया।

































































































