बक्सर खबर : शहर के सिविल लाइन मुहल्ले में बुधवार की रात आठ बजे के लगभग मोबाइल दुकान में आग लग गयी। सब जेल के पास स्थित हरी ओम नाम की दुकान में आग लगने की भनक उठता धुंआ देखकर लगी। कुछ लोगों ने इसकी सूचना बक्सर खबर को दी। छात्र नेता प्रभाकर ओझा ने बताया मैने इसकी सूचना एसपी को दी। तब जाकर यहां फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। वहीं दूसरी तरफ समाज सेवी बुलबुल ने बताया कि स्थानीय लोग कह रहे थे। यह सार्ट सर्किट की वजह से हुआ है। हादसे के वक्त शटर बंद था। इस रास्ते से गुजर रहे चरित्रवन के अशोक सिंह ने बताया कि शटर खुला तो अंदर सबकुछ जलकर स्वाहा हो गया था। दमकल वाले आए हुए हैंं। स्थानीय लोग अपने स्तर से पहले ही आग पर काबू पा चुके हैं। लेकिन, बचाने को जैसे यहां कुछ रहा ही नहीं। फिलहाल मौके पर जमे प्रभाकर ओझा ने बताया बहुत संख्या में लोग यहां जमा हैं। पर अफसोस दुकान अंदर से पूरी तरह जल चुकी है। कितने का नुकसान हुआ है, अंदर क्या-क्या मौजूद था। यह तो दुकानदार ही जानें।
































































































