बक्सर खबरः डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना मंगलवार को सिमरी थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव के बीस डेरा गंगा घाट पर हुई। परिवारिक सूत्रों के अनुसार सिमरी के दुधीपट्टी निवासी मृतक श्रीभगवान केसरी(70) सुबह में गंगा स्नान करने गये थे। परन्तु जब ढ़ाई बजे तक नही पहुंचे तो खोजबीन शुरू हुआ परन्तु नही मिले इसके बाद मृतक के पुत्र मदन केसरी ने इसकी शिकायत थाने में दी। जिसके बाद पुलिस दलबल के साथ पहुंची।
काफी खेजबीन के बाद श्रीभगवान केसरी का शव गंगा घाट से 2 किलोमिटर दूर किनारे में बरामद हुआ। उसके बाद पुलिस ने शव ने को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पुरे मुहल्लें में दशहरे का रंग फीका पड़ गया है। दूसरी घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र के उनवास गांव की है। जहां एक 65 साल का बृद्ध तलाब में कमल के फूल तोड़ने के दौरान डूब गए। मृतक की हपचान नही हो पा रही है।


































































































