बक्सर खबर : सोवा-खरहाटांड मार्ग पर बुधवार की दोपहर महिला की सर कटी लाश बरामद की गयी। कृष्णाब्रह्म थाना के रेहिया टूटी नहर के पास झाडिय़ों में लाश पड़ी थी। दोपहर ढ़ाई बजे के लगभग इसकी सूचना पुलिस को मिली। मुआएने में पाया गया कि लाश के शरीर पर गुलाबी और लाल रंग की साड़ी, गुलाबी चप्पल और एक हाथ पर गोदने से चन्द्राकार कुछ बना हुआ है। हत्यारों ने इसका सर कहां फेका है। इसका पता नहीं लग पाया। पुलिस ने बताया कि इसकी पहचान का प्रयास किया जा रहा है। ऐसा लगता है कहीं दूर से इसे यहां लाकर फेंका है।































































































