बक्सर खबर : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मंगलवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए। नगर भवन में सेमिनार हुआ। स्वयं सेवी संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने नशा मुक्ति रैली निकाल। वहीं समाहरणालय रोड से आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिाओं ने स्कूटी रैली निकाली। डीएम रमण कुमार ने उनकी इस दक्षता रैली को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। समाहरणालय रोड से नगर भवन तक महिला पर्यवेक्षिकाओं ने बाइक चला अपनी दक्षता का परिचय दिया। सूत्रों ने बताया कि इन्हें आंगबनाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करना है। इस लिए हर केन्द्र तक जाने के लिए इन्हें स्वावलंबी होना अनिवार्य है।































































































