बक्सर खबर : न्यायालय परिसर में गुरुवार को पहुंचे तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। किसी ने फोन पर सूचना दी। परिसर में कुछ लोग मौजूद हैं। जिनके पास असलहे हैं। असलहे की बात सुन पुलिस के होश फाख्ता हो गए। भागी-भागी पहुंची पुलिस टीम ने उनकी तलाशी ली। उनके पास से दो चाकू मिले। जिन युवकों को दबोचा गया उनमें पवन पांडेय, धनंजय पांडेय व योगेश राजभर शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि पिछले वर्ष पवन के भाई संटू पांडेय की हत्या हो गयी थी। इसी मामले में आज से सुनवायी प्रारंभ होने वाली थी। दोनों पक्ष के लोग न्यायालय पहुंचे थे। पवन व उसका भाई धनंजय जान बचाने के डर से अपने साथ चाकू लेकर आए थे। दोनों राजपुर थाना के कुसुरुपा गांव के रहने वाले हैं। उनका तीसरा साथी योगेश राजभर मउ यूपी का रहने वाला है। जो यहां रहकर कामधाम करता है। नगर थाने ले जाए गए युवकों के पास से दो चाकू, तीन फोन व एक बगैर नम्बर की गाड़ी भी मिली। जांच में पता चला कि बाइक चोरी की नहीं उनकी अपनी है। पुलिस को उन दोनों युवकों ने बताया कि हमने सुरक्षा के लिए चाकू अपने पास रखा हुआ था। क्योंकि कुछ वर्ष पहले उनके पिता की भी हत्या कर दी गयी थी। प्रमुख नामजद अभियुक्त जेल से बाहर हैं। उनसे हमें जान का खतरा है। उनकी इस सूचना ने पुलिस को परेशान कर दिया है। इनके साथ क्या किया जाए। किन धाराओं में मुकदमा हो।
































































































