बक्सर खबरः ससुराल में युवक की गला रेत दर्दनाक हत्या कर दी गई है। घटना डुमरांव थाना क्षेत्र के गुल ट्रेनिंग स्कूल के पास की है। जहां शुक्रवार रात इटाढ़ी से डुमरांव युवक दीपक यादव(28) पिता अरविंद यादव आया था। उसकी हत्या कर दी गई। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। घटना के कारणों का खुलासा नही हुआ है।




































































































Detail bataiye