बक्सर खबर : कांग्रेस के संगठन चुनाव की प्रक्रिया पूरे देश में चल रही है। इस क्रम में मंगलवार को दिल्ली के पार्टी कार्यालय में कई महत्वपूर्ण बैठकें हुई। उत्तर प्रदेश के पीआरओ सुरेश सेठी पूर्व गृहमंत्री महाराष्ट्र ने कई जिलों के लिए चुनाव अधिकारियों का मनोनयन किया। जिसमें जिले के युवा कांग्रेसी नेता डा. मनोज पांडेय को पश्चिमी शांहजहांपुर का डीआरओ नियुक्त किया है।
संगठन द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेवारी को लेकर मनोज पांडेय व उनसे जुड़े जिले के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एआई सीसी को इसके लिए बधाई दी है। दल के प्रति समर्पण रखने वाले युवा कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा इस तरह की जिम्मेवारी मिलने से संगठन के प्रति युवाओं में उत्साह है। मनोज पांडेय ने बताया मुझे सुरेश सेठी जी एवं मोहम्मद ताज जी द्वारा इस कार्य का जिम्मा सौंपा गया है। जिसके लिए मैं पहले से ही यहां आया हुआ हूं।































































































