बक्सर खबरः तीन माह पूर्व चलती ट्रेन से कूद कर भागा अपराधी इस्माइलपुर से पकड़ा गया। यह गिरफ्तारी मुफस्सिल पुलिस व जीआरपी के संयुक्त छापेमारी में हुई। पुलिस ने बताया मुफस्सिल थाने में आॅटो चोरी के आरोप में अनमोल(14) काल्पनिक नाम आरोपी था। जिसमें दो लोगों की (नाबालिग) गिरफ्तारी हुई थी।
20 जून को कोर्ट में पेशी के बाद ट्रेन मार्ग से आरा बाल सुधार गृह ले जाया जा रहा था। उसी दौरान अनमोल बक्सर स्टेशन से पुलिस को चकमा देकर चलती ट्रेन से भाग निकला। उसके बाद से जीआरपी 50/17 के तहत मामला दर्ज किया गया था। अनमोल डुमरांव थाना के चुवाअड़ गांव का रहने वाला है। उसकी तलाश में अब दोनों थानों की पुलिस लग गई। अंतत: शुक्रवार को यह सफलता मिली।


































































































