मचा कोहरामः ट्रेन से कट व्यवसायी की मौत

0
3363

बक्सरः ट्रेन से कट कर व्यवसायी की मौत हो गई। घटना दानापुर-मुगलसराय रेलखण्ड पर डुमरांव स्टेशन पर सुबह 5ः30 बजे हुई। सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह मृतक बृद्ध पहली पैसेजर ट्रेन से 63262 से उतर रहा था। उसी दौरान गिर पड़ा ट्रेन चल दी। जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जीआरपी प्रभारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि स्टेशन पर पोल संख्या 644/36-34 के बीच मेन डाउन लाइन पर मिला है। मृतक की पहचान मुरार थाना क्षेत्र के चैगाईं गांव स्थित के निवासी भगवान दास केसरी(68) पिता स्वर्गीय शिवपूजन केसरी है।

बरामद मोबाइल से परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं मृतक के पुत्र प्रदीप केसरी ने बताया कि बक्सर में हमलोगों का मकान पिता जी े रविवार को बच्चों से मिलने के लिए आये थे। पिता जी गांव में अपनी दुकान चलाते है। वही सोमवार की सुबह गांव लौट रहे थे। उसी दौरान यह घटना हुई। घटना कि सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। यात्री कल्याण समिति डुमरांव के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here