ट्रक से टकरायी बाइक एक की मौत, दो हुए रेफर

0
687

बक्सर खबर : चौसा यादव मोड़ के पास तीन युवक बाइक से उत्तर प्रदेश जा रहे थे। कर्मनाशा पुल पार करने के बाद उनकी बाइक खड़ी ट्रक से जा टकराई। भीडंत इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही सुनील चौहान (20) पिता स्व. दिनेश चौहान की मृत्यु हो गयी। घायल कतलु (16), महावीन चौहान (18) को उपचार के लिए चौसा स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया गया। जहां से उन्हें तत्काल वाराणसी रेफर कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि सभी बारा के रहने वाले थे। मृत्यु की सूचना मिलते ही वहीं की पुलिस आयी और मृतक के शव को ले गयी। यह वाकया सोमवार को अपराह़़न सवा तीन बजे के लगभग हुआ।

1 COMMENT

  1. पूल पार करते हीं इतना बडा गड्ढा है कि दूर्घटना होना लाजमी है ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here