बक्सर खबरः नगर के सोहनीपट्टी इलाके में हुयी गोलीबारी में घायल युवक की मौत हो गयी है। हरेन्द्र सिंह को बेहतर इलाज के लिए वराणसी ले जाया जा रहा था, परन्तु अस्पताल पहुंचने के पहले ही 3:30 बजे मौत हो गयी। उसके बाद आक्रोशित लोगों ने जय प्रकाश बस स्टैड़ के पास शव के साथ प्रदर्शन कर रहे है। मुआवजे के साथ हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करहे है। मृतक मुल से आरा के केवरा गांव निवासी थे। इनके पिता बक्सर में ही सिंचारई विभाग में कार्यरत थे। सोहनीपट्टी इलाके में मकान बना कर रहते थे। हरेन्द्र बस की एजेंटी करते थे । सदर एडीपीओ एएसपी शैशव यादव ने मौत की पुष्टि करते हुये कहा परिजनों द्वारा किसी के खिलाफ लिखित शिकायत नही दी गयी है।































































































