बक्सर खबर : गैस एजेंसी लूट कांड में पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है। सोनामती इंडेन कार्यालय में गुरुवार को हुई लूट की घटना के बाद पुलिस को खुली चुनौती देने वाली स्थिति पैदा हो गई है। इस संबंध में पूछने पर अधिकारियों ने कहा कि कुछ युवकों की पहचान हो गई है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहा है। दोपहर सवा एक बजे खुलेआम इस तरह की घटना शहर के रिहायसी इलाके में हुई। इससे तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर कोतवाल से लेकर डीएसपी तक ने वीडियो फुटेज का अवलोकन किया। जिससे यह पता किया जा सके कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है। जांच में एक बात स्पष्ट हो गई है। युवक शहर के ही थे। जिनकी तलाश की जा रही है। अपराधी रुपये के अलावा एजेंसी से कुछ अन्य सामान भी ले गए हैं। जो यह साबित करता है कि युवक सिर्फ मारपीट की नियत से ही वहां नहीं पहुंचे थे।































































































