गणतंत्र दिवस समारोह में दिखा नारी शक्ति का परचम

0
462

बक्सर खबर : गणतंत्र दिवस समारोह किला मैदान से भी जानदार डुमरांव राज हाई स्कूल मैदान में रहा। एसडीओ प्रमोद कुमार ने मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उनके साथ डीएसपी कमलापति सिंह ने भी ध्वज को सलामी दी। यहां हुई परेड में एनसीसी की महिला बटालियन में शामिल सुमित्रा महिला कालेज ,उषारानी उच्च विद्यालय की छात्राओं के अलावा, स्काउट, की टीम में छात्राएं शामिल रहीं। स्कूलों द्वारा प्रस्तुत झांकी में छात्राओं ने वीरता के साथ भारतीय संस्कृति की विरासत की झलक भी दिखाई। यहां जितने भी कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। उन सभी में छात्राओं का योगदान सबसे प्रभावी और सशक्त रहा।

परेड में शामिल एनसीसी कैडेट
परेड में शामिल एनसीसी कैडेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here