बक्सर खबर : जिले में जन वितरण प्रणाली के तहत मिलने वाले राशन और किरासन के वितरण की समीक्षा होगी। विभाग के मंत्री मदन साहनी मंगलवार की शाम जिला मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने डा. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर शोक व्यक्त किया। उनके निजी सूत्र वेद प्रकाश ने बक्सर खबर को सूचित किया कि मंत्री बुधवार को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण से जुड़े मामलों की समीक्षा करेंगे। फिलहाल वे जिला अतिथि गृह में रुके हुए हैं। जहां उनसे मिलने राजद, जदयू व कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे।





























































































